खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में बेटे का पता नहीं बताने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सिरसी गांव निवासी स्व. मुस्तफा के पुत्र शेख अंजारुल ने स्थानीय पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि उसका ग्रामीण मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद इल्तिजा, अली हुसैन, मोहम्मद एजाजुल, सहरे आलम एवं मोहम्मद अली ने विगत 12 अगस्त की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक साथ उसके घर पर आया और इन लोगों ने उसके पुत्र मोहम्मद वीरे आलम के बारे में पूछा, जब उसने इनलोगों को बताया कि उसका पुत्र बाहर गया हुआ है तो इसी बात पर ये सभी लोग घर में घुसकर उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. जब उसे बचाने उसकी पत्नी हसीदा खातून एवं पुत्री सजीदा खातून वहां आयी तो इन सभी आरोपियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी पति पत्नी व बेटी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.