खोदावंदपुर,बेगूसराय। शुक्रवार से विश्व स्तन पान सप्ताह मनाया जा रहा है. यह अभियान आगामी 7 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान प्रसूता को अपने नवजात को स्तन पान करवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा एवं सम्पूर्ण आहार के लिए स्तन पान जरुरी है.