राज्य में खोदावंदपुर अंचल को रैंकिंग में मिला तीसरा स्थान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। राज्य स्तर पर अंचलों के कार्य निष्पादनों के मूल्यांकन को लेकर खोदावंदपुर अंचल लगातार तीसरे स्थान पर कायम है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रत्येक माह अंचलों के कार्य संपादन  के मूल्यांकन में बेगूसराय जिला का खोदावंदपुर अंचल अप्रैल में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जबकि मई एवं जून 2025 में भी इसी स्थान पर कायम था. प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2025 में बिहार के कुल  534 अंचलों के हुई रैंकिंग में बांका जिला का लक्ष्मीपुर अंचल द्वितीय एवं बेगूसराय का खोदावंदपुर अंचल तीसरे स्थान पर था. मई 2025 में हुई रैंकिंग में बांका जिला का फुली डूमर अंचल अपना प्रथम रैंक बनाए रखा, जबकि औरंगाबाद जिला का हसपुरा अंचल को दूसरा रैंक प्राप्त हुआ था. बेगूसराय जिला का खोदावंदपुर अंचल मई महीने में तीसरे स्थान पर रहा. जून 25 की रैंकिंग में भी खोदावंदपुर अंचल तीसरे स्थान पर कायम है. इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रत्येक महीने पूरे बिहार के कुल 534 अंचलों के कार्यों का मूल्यांकन और रैंकिंग किया जाता है. इस रैंकिंग में जून माह में भी खोदावंदपुर अंचल लगातार तीसरे स्थान पर कायम रहा. यह अंचल की एक बड़ी उपलब्धि है. जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपप्रमुख नरेश पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण, मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सावित्री देवी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव कुमार सिंटू, राम गुलजार महतो, अजय कुमार, अर्जुन सिंह, रामजीवन महतो, रामध्यान महतो, रामकुमार महतो, मोहम्मद सैफी सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी लगातार खोदावंदपुर अंचल को राज्य के रैंकिंग में तीसरा स्थान मिलने पर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी सहित उनके पूरे टीम को साधुवाद दिया है.