राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बेहतर राखी बनाने वाले प्रतियोगी को किया गया पुरस्कृत

खोदावंदपुर,बेगूसराय। रक्षाबंधन के मौके पर आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में शुक्रवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग के बच्चों ने भाग लिया.इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत किया गया. बताते चलें कि स्कूली बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाये हुए राखी को सहपाठियों के कलाई पर बांधकर चंदन लगाया गया तथा मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार की शुभकामना दी. इस मौके पर स्कूली छात्रों ने छात्राओं की सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प भी लिया. साथ ही बहनों को भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनके माता-पिता से आग्रह करने की अपील की. राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में लक्ष्मी कुमारी, आयुष कुमार, रजनीश कुमार, अन्नू राज, साक्षी कुमारी, अनुराधा कुमारी, पुष्पांजली कुमारी, गोविंद कुमार, आदित्य कुमार, आंचल कुमारी, अन्नू प्रिया, निधि कुमारी, आदर्श कुमार, अनिकेत कुमार सहित अनेक छात्र छात्राएं शामिल हैं. इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक राजाराम महतो ने दी है.