कार्य निष्पादन के मूल्यांकन में खोदावंदपुर अंचल पूरे बिहार में अव्वल, अंचल अधिकारी को बधाई देने वालों का लगा है तांता

खोदावंदपुर,बेगूसराय। राजस्व व भूमि सुधार द्वारा जुलाई महीने में की गयी बिहार के सभी अंचलों की कार्य निष्पादन की रैकिंग में खोदावंदपुर अंचल को प्रथम स्थान मिला है. इससे खोदावंदपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में काफी प्रसन्नता है. लोगों ने इसका श्रेय अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी व अंचल कर्मियों की पूरी टीम को दिया है. इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भूमि विवाद निष्पादन, अतिक्रमण हटवाने, दाखिल खारिज मामलों का त्वरित निष्पादन व लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली कार्य में खोदावंदपुर अंचल सबसे आगे है. क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खोदावंदपुर अंचल की सीओ प्रीति कुमारी को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की मांग जिलाधिकारी से किया है. बताते चलें कि कार्य निष्पादन की रैकिंग में खोदावंदपुर अंचल पिछले वर्ष 109 वें स्थान पर था. वर्ष 2025 के अप्रैल महीने में खोदावंदपुर अंचल रैकिंग में 106 पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आया. मई एवं जून महीने की रैंकिंग में खोदावंदपुर अंचल तीसरे स्थान पर बना रहा, परंतु जुलाई महीने की हुई रैकिंग में खोदावंदपुर अंचल औरंगाबाद जिले के हसपुरा अंचल एवं बांका जिले के फूली डुमर अंचल को पीछे करता हुआ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया. अंचल अधिकारी के इस नेक कार्य के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.