सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी. मृतक बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी उपेंद्र दास का 25 वर्षीय पुत्र राजू दास है. राजू दास की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी आरती देवी, मां मोना देवी, बड़े भाई राज कुमार दास, बड़ी बहन अमेरिका देवी, छोटी बहन चांदनी कुमारी, मृतक के पुत्रियां प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी एवं पुत्र यशवंत कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू रक्षाबंधन के दिन शनिवार की देर शाम शिवाजीनगर से अपने एक रिश्तेदार के यहां से वापस अपनी बाईक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में मोतीपुर-फतेहपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप भान ने उसकी बाईक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राजू को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की सुबह इलाज के क्रम में उसने अपना दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम के बाद शव 14 अगस्त की देर शाम पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. युवक के शव का अंतिम दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर गांव स्थित शमशान घाट में कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार राजू दास के पिता उपेंद्र दास अपने ननिहाल मिर्जापुर में बस गये थे. राजू दास अभी कुछ दिनों से समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत महथी गांव में रहता था. इस घटना से पूरे गांव में मातमा सन्नाटा पसरा हुआ है.