खोदावन्दपुर/बेगूसराय। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर शुक्रवार को संपूर्ण खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में परम्परागत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, जबकि प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय में अध्यक्ष मनीष कुमार, हल्का कचहरी में राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक डी एन पाटिल, बीआरसी में प्रभारी बीईओ नवनीत नमन, कौशल विकास केन्द्र में मोहम्मद नुरैन, मेघौल पंचायत भवन में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बाड़ा पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी, सागी पंचायत भवन परिसर में मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में निदेशक सुधीर कुमार सिंह, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में निदेशक डॉ एन के सिंह, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में बीडीओ नवनीत नमन, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में निदेशक ताज उद्दीन सिद्धकी, आवासीय विजन पब्लिक स्कूल दौलतपुर में निदेशक राजीव कुमार सिंह, एम एम आर एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसी में निदेशक मोहम्मद नाज हसन, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में निदेशक राजाराम महतो, उत्क्रमित उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी में प्रधानाध्यापक केशरी कुमार साहु ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावे क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर भी संस्था प्रमुख द्वारा तिरंगा फहराया गया.