खोदावंदपुर में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का निर्धारण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खोदावंदपुर में झंडात्तोलन कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8.30 बजे, प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय में 8.35 बजे, हल्का कचहरी कार्यालय में 8.40 बजे, खोदावंदपुर थाना परिसर में 8.45 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8.50 बजे, कृषि विज्ञान केंद्र में 9.00 बजे, पशु चिकित्सालय में 9.10 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 9.15 बजे, मनरेगा कार्यालय में 9.20 बजे, कौशल युवा संसाधन केंद्र में 9.25 बजे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में 9.30 बजे, ई-किसान भवन में 9.35 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9.55 बजे एवं खोदावंदपुर व्यापार मंडल में 10.20 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.