खोदावंदपुर,बेगूसराय। महागठबंधन की भावी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर नवटोलिया व सार्वजनिक दुर्गा मंदिर चलकी सहित अन्य जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी जानकारी देते हुए राजद जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो ने कहा कि माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के भावी जनकल्याणकारी योजनाओं को इंडिया गठबंधन डिजिटल रथ के माध्यम से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आपके द्वार हर चौखट तक व माई बहिन मान योजना समेत अन्य कई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी, जिसमें 18 साल से ऊपर के मां बहनों को माई बहिन सम्मान योजना के तहत 2500 रुपया प्रतिमाह मिलने वाले फार्म को भरवाकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता द्वारा संग्रहित किए जाने की बात बतायी. इसके लिए महिलाओं से अनुरोध किया कि अपना-अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर साथ में अवश्य लावें. मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के अलावे अनेक ग्रामीण मौजूद थे.