जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान गयी जान, घटना एबीसी चिमनी योगीडिह के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान बेगूसराय में 24 जुलाई की देर रात हो गया. युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बाइक चालक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना गांव निवासी सुन्देश्वरी यादव का 26 वर्षीय पुत्र सावन कुमार यादव के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार गत 09 जुलाई की देर शाम एबीसी चिमनी योगीडिह के समीप राहगीरों ने सड़क किनारे एक अज्ञात बाइक सवार युवक को गिरा हुआ देखा तो उसे इलाज के लिए स्थानीय नीजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. स्थानीय पुलिस ने जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजनों ने सावन कुमार की स्थिति नाजुक देख उसे इलाज के लिए नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान बेगूसराय में ही उसने अपना दम तोड़ दी. परिजनों ने बेगूसराय से शव को खोदावन्दपुर थाना लाया और पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.