खोदावंदपुर,बेगूसराय। सावन की पहली सोमवारी को जल अर्पण के लिए शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ सुबह से ही जुट गयी. शिव भक्तों का सैलाब शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा. इस मौके पर बोल बम के जयकारे से शिव मंदिर गूंज उठा. सोमवारी के दिन क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में हर हर बम बम के जयकारों से गूंज उठा. मटिहानी गाँव के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर के अलावे मेघौल, खोदावंदपुर, तारा बरियारपुर, मिर्जापुर, बाड़ा, तेतराही, चलकी, नारायणपुर, मसुराज, योगीडीह, बेगमपुर, फफौत, मालपुर आदि गावों के शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी. बताते चलें कि सोमवारी के मौके पर सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.