खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच निवासी राम रतन महतो की 65 वर्षीया पत्नी रामपरी देवी के आकस्मिक निधन के आलोक में पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सावित्री देवी ने मृतका के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता दी.इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नवीन कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार, जयकुमार महतो, शंभू कुमार, देवनारायण महतो, विशुनदेव महतो, डॉ अमरेश कुमार आदि मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार मृतका रामपरी देवी शिवचर्चा से काफी लगाव रखती थी.