खोदावन्दपुर में पारम्परिक तरीके से मनाया गया नागपंचमी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। नागपंचमी का पर्व मंगलवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर घर-घर नाग देवता की पूजा की गयी और उन्हें दूध लावा चढ़ाया गया. प्रखंड क्षेत्र के खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, मोहनपुर, मसुराज, योगीडीह, चकवा, नुरुल्लाहपुर, नारायणपुर गाँव के बिसहर स्थान में भी झाँप चढ़ाकर नाग देवता की पूजा अर्चना हुई. नागपंचमी के मौके पर रामघाट बरियारपुर पश्चिमी एवं फफौत पुल चौक के समीप बूढ़ीगंडक नदी में भगतों के द्वारा साँप निकालने का प्रदर्शन किया गया. इसको देखने के लिए दूर दराज के लोग आये हुए थे. मौके पर दर्जनों युवकों ने अपने हाथों में सर्प रखकर इसका प्रदर्शन किया. नागपंचमी को लेकर फफौत पुल के समीप भव्य मेला का आयोजन भी किया गया. नागपंचमी मेला को लेकर दोनों पुल पर जाम जैसा नजारा देखने को मिला. मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन सहित सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, अनिल कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अवधेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ अरविन्द कुमार, मनटुन कुमार व अन्य पूजा समिति के सदस्य मुस्तैद दिखें.