मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. सड़क जाम कर रहे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सरकार की साजिश बताते हुए इसे रोकने की मांग की. सड़क जाम कर रहे प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान ऊर्फ सैफी, राजद नेता विजय सिंह कुशवाहा, विशुनदेव महतो, चन्द्रदेव सहनी, अब्दुल कुद्दूस, संतोष यादव, राजेश यादव, रामबाबू यादव, मोहम्मद जावेद, रामनंदन दास, सीताराम महतो, सुरेन्द्र महतो, नवीन कुमार झुना आदि ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बहाने सरकार पर शोषित पीड़ित गरीब लोगों के वोट देने के अधिकार को छीनने की साजिश रचने का आरोप बताया. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत अन्य ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकरं शांत हुआ. और सड़क जाम को हटाने का भी निर्देश दिया.