खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में बुधवार को हुये पंचायत उप चुनाव में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतधिकार का उपयोग किया. इस चुनाव को लेकर युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. पहली बार मतदान कार्य में भाग लेने वाले युवा वोटर उत्साहित देखे गये.*उमवि सदर बाजार में वोट डालने जाते सेवानिवृत्त शिक्षक- राम प्रकाश राम*
बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. इसके अलावे सागी पंचायत के वार्ड 7 में पंच, दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 में वार्ड सदस्य एवं फफौत पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड सदस्य पद के लिए उप चुनाव हुआ. वोटरों ने सुबह 7 बजे से ही पुरुष एवं महिला मतदाताओं की कतार बूथों पर लग गयी. वृद्ध मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए उनके परिजन बूथ तक पहुंचायें. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह करीब साढ़े 7 बजे शुरू हुआ. *पानी टंकी बरियारपुर पश्चिमी स्थित बूथ का जांच पड़ताल कर वापस लौटते पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष व अन्य *
मतदान के दौरान एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी एवं थानाध्यक्ष चंदन कुमार विधि व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे. इस दौरान दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की गस्ती जारी रही. खोदावंदपुर में शांतिपूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराया गया. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में इस पंचायत के कुल जिसमें 6 हजार 745 मतदाताओं में से 3 हजार 967 मतदाताओं ने मतदान कार्य में अपनी भागीदारी निभायी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी में चुनाव संपन्न कराने के लिए वार्ड स्तर पर कुल 13 बूथ बनाये गये थे. मिली जानकारी के अनुसार इस पंचायत के वार्ड 01 में कुल 568 मतदाताओं में 284, वार्ड 02 में 475 में 248, वार्ड 03 में 630 में 298, वार्ड 04 में 516 में 301, वार्ड 05 में 487 में 332, वार्ड 06 में 259 में 176, वार्ड 07 में 341 में 173, वार्ड 08 में 509 में 282, वार्ड 09 में 644 में 453, वार्ड 10 में 504 में 348, वार्ड 11 में 681 में 348, वार्ड 12 में 622 में 419 तथा वार्ड 13 में कुल 509 मतदाताओं में से 298 मतदाताओं ने मतदान किया.