खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में पंचायत उप चुनाव समाप्त हो चुका है. अब सबकी निगाहें 11 जुलाई को होने वाले मतगणना एवं चुनाव परिणाम पर है. बताते चलें कि विगत 9 जुलाई को हुए पंचायत उप चुनाव में कई प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. इवीएम मशीन को प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगदेव पुस्तकालय भवन के बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना के लिए दो टेबल लगाये गये हैं. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की तुरंत घोषणा कर दी जायेगी. इसके बाद विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया जायेगा. बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के अलावे सागी पंचायत के वार्ड 7 में पंच, दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 एवं फफौत पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड सदस्य पद के लिए बुधवार को चुनाव कराया गया. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया पद से कुल 4 एवं पंचायत समिति सदस्य पद से कुल 5 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुखिया पद से दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की पत्नी सावित्री देवी, निवर्तमान प्रभारी मुखिया राकेश राम चंद महतो, पूर्व मुखिया प्रेमलता देवी के पुत्र सुमन सौरव एवं विजय कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि इस पंचायत से जुड़े खोदावंदपुर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रा.नि.क्षेत्र संख्या- 06 से कुल 5 महिला प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं. इनमें राकेश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी, बीना कुमारी महतो, कंचन कुमारी, रेखा देवी एवं संगीता कुमारी शामिल है.