खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दो स्वास्थ्य उप केंद्रों का उदघाटन किया गया.फफौत पंचायत के चकवा गांव एवं मेघौल गांव में खोले गये स्वास्थ्य उप केंद्रों का उदघाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि नवसृजित स्वास्थ्य उप केंद्र के संचालन के लिए तात्कालिक रूप से एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चकवा स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम नूतन कुमारी एवं मेघौल स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम कुंदन कुमारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. उन्होंने बताया कि यह दोनों स्वास्थ्य उप केंद्र प्रत्येक शनिवार को ओपीडी सेवा के लिए खुलेगा. इसके अलावे यहां टीकाकरण का कार्य भी रूटीन के अनुसार किया जायेगा. बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में पहले 12 स्वास्थ्य उप केंद्र संचालित था, जिसकी संख्या अब बढ़कर 14 हो गयी है. मौके पर बीसीएम वकील मोची, प्रखंड लेखापाल अशोक कुमार, जीएनएम सुनील कुमार समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इन दोनों स्वास्थ्य उप केंद्रों में उदघाटन के दिन कुल 72 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करवाया गया.मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला में कुल 140 नये स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र का दो स्वास्थ्य उप केंद्र भी शामिल है.