खोदावन्दपुर में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बीएलओ टू की हुई बैठक, संगठन की मजबूती पर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को बीएलओ टू के साथ संपन्न हो गयी. इस बैठक में बीएलओ से बूथों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली गयी. बैठक में विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, ऑर्थोपेडिक सर्जन सह जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ प्रवीण कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने की, जबकि मंच का संचालन सीताराम ठाकुर ने किया. बैठक में सभी बीएलओ को उनके बूथ की जिम्मेदारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी और बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की अपील की. वहीं जदयू नेता डॉ प्रवीण कुमार ने बूथ प्रबंधन के तकनीकी पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ बूथ अध्यक्ष ही होते हैं. इसलिए बूथ अध्यक्ष अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव के टोले मुहल्ले में जाकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करें, ताकि आमजन आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कर सकें. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा ने कृषि व किसानों से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने की आवश्यकता बताया. उन्होंने सांगठनिक मजबूती के लिए नियमित संवाद व बैठक को जरूरी बताया. इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल ने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने और जदयू की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में रोसड़ा विधानसभा प्रभारी विपिन मिश्र, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश राय, उपाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा, वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर वर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, मोहम्मद अखलाक, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, राम पदारथ महतो, दिलदार हुसैन, नैय्यर आलम, रंजीत पासवान, धर्मेंद्र साह, सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार साथी, चन्द्रशेखर महतो, महेश कुशवाहा, जीतेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.