ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंच पथ निर्माण के लिये बीडीओ से लगायी गुहार* *मामला मेघौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मलमल्ला गांव की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मेघौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मलमल्ला में पहुंच पथ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से गुहार लगायी है. खोदावन्दपुर बीडीओ को दिये गये आवेदन में पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य नितेश पासवान, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम रतन पासवान के अलावे ग्रामीण पूनम देवी, कंचन देवी, अवनीश कुमार, राधे पासवान, चंदा देवी, अरुण पासवान, क्रांति देवी, आरती कुमारी, तेतरी देवी, मीना देवी, रुपेश पासवान, दशरथ महतो आदि ने बताया है कि दलित बाहुल्य पासवान टोला मलमल्ला में ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, परंतु अब तक पहुंच पथ नहीं बन सका. ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले दिनों भारी वर्षा से जलजमाव हो गया है और स्कूल जाने की पगडंडी पर पानी का जमाव है, जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने-आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि विद्यालय में पहुंच पथ का निर्माण नहीं कराया जाएगा तो सभी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसका सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि की होगी.