विभिन्न मांगों को लेकर वित्तरहित शिक्षक व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एम आर डी इंटर कॉलेज मेघौल के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और अपने कार्य का बहिष्कार किया. वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वित्तरहित कॉलेज के इन कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल फूंका. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदु सिन्हा एवं वरीय शिक्षक प्रो ब्रजनंदन यादव ने बताया कि अनुदान के बदले वेतनमान, पेंशन सुविधा व विगत 7 वर्षो के बकाये अनुदान राशि का एकमुस्त भुगतान की मांग को लेकर कॉलेज के सभी कर्मी आगामी 23 जुलाई को पटना में विधानमंडल एवं मुख्यमंत्री के सामने धरना प्रदर्शन व घेराव करेंगे. मौके पर प्रो नवीन भारती, प्रो शारदानंद झा, प्रो संजीव कुमार, प्रो शमशाद खॉं, विजय कुमार झा, मुकेश कुमार पराशर, अनमोल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, वैद्यनाथ पासवान, रंजीत कुमार सिंह, सरोज कुमार, विश्वनाथ पासवान, एहतेशाम आजाद सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकेतर, कर्मचारी मौजूद थे.