खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी विधानसभा चुनाव में एक भी मतदाता अपने मताधिकार के अधिकार से वंचित नहीं रहें. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक रहना है. यह बातें स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने रविवार को फफौत पंचायत के तारा गांव में चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने राजद द्वारा चलाये जा रहे वोट बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता उमेश यादव ने की. तथा आगत अतिथियों का स्वागत स्थानीय विधायक श्री महतो ने चादर भेंटकर किया. इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक फैयाज आलम, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीनारायण महतो, राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बूटन शाह, राजद जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, विजय सिंह कुशवाहा, अरविंद कुमार यादव, राजाराम महतो, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, रमेश यादव, नवीन कुमार झुना, हरेराम महतो, शकील अहमद, भारत भूषण उर्फ दीपक, सूरज महतो, रामप्रीत यादव, कैलाश यादव, राजेश रजक, विनोद कुमार, अश्विनी प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र महतो, सीताराम महतो सहित राजद के अनेक कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में विधानसभा स्तर पर वोट बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान चला रही है. इसके तहत मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मांगे गये दस्तावेज आम मतदाताओं के पास उपलब्ध नहीं हैं.आधार कार्ड को पहचान पत्र से बाहर करना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है.बिहार लोकतंत्र की जननी है,संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र बचेगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के मार्गदर्शन में हम हर मतदाता तक पहुंचने के लिए संकल्पबद्ध हैं.