आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को खोदावंदपुर में होने वाले पंचायत उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर लिया गया है. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पद हैं, परंतु मुख्य चुनाव बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में होगा, जहां मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों के बीच घमासान मचा है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के उप चुनाव में पंचायत के 13  वार्डों के कुल 6 हजार 745 मतदाता मतदान कार्य में अपनी भागीदारी निभाएंगे, जिसमें 3 हजार 482 पुरुष एवं 3 हजार 263 महिला मतदाता शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस पंचायत के वार्ड नंबर- 01 में 568, वार्ड- 02 में 475, वार्ड- 03 में 630, वार्ड- 04 में 516, वार्ड- 05 में 487, वार्ड- 06 में 259, वार्ड- 07 में 341, वार्ड- 08 में 509, वार्ड- 09 में 644, वार्ड- 10 में 504, वार्ड- 11 में 681, वार्ड- 12 में 622 तथा वार्ड- 13 में 509 मतदाता हैं. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में कुल 13 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें पंचायत भवन बरियारपुर पश्चिमी में एक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदर बाजार में दो, मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में तीन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेही सहनी टोला में दो, प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला में एक, पानी टंकी तारा बरियारपुर परिसर में एक, अनुसूचित जाति बैठका मटकोरा टोला में एक तथा किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में दो मतदान केंद्र शामिल हैं. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि पंचायत उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. बताते चलें कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया पद से कुल 4 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें दिवंगत पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी सावित्री देवी, सुमन सौरभ, राकेश रामचंद महतो व विजय कुमार शामिल हैं. जबकि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से जुड़े खोदावन्दपुर पंचायत समिति सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 06 से राकेश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी, बीना कुमारी महतो, कंचन कुमारी, संगीता कुमारी व रेखा देवी शामिल हैं.