खोदावंदपुर,बेगूसराय। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी आगामी 9 जुलाई को हड़ताल कर बैंक का कामकाज ठप करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन एवं बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लॉयज फेडरेशन के जिला संयोजक सुबोध कुमार ने बताया कि श्रम कोड रद्द करने, सार्वजनिक उद्योगों का गैर सरकारीकरण बंद करने, मंहगाई पर रोक लगाने, सबके लिए रोजगार उपलब्ध कराने, कृषि कर्ज माफ करने, फसल के लिए न्यूनतम सहायक मूल्य कानून बनाने, न्यूनतम मासिक वेतन 26 हजार रुपए करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, कार्य की अवधि 8 घंटा निर्धारित करने, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था करने एवं इसके लिए कानून बनाने, पर्यावरण को नाश करने वाली देऊंचा पाचामी परियोजना को रद्द करने समेत अन्य कई मांगों को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी कर्मी आगामी 9 जुलाई को हड़ताल करेंगे.