बकाया रुपया मांगने पर दिव्यांग महिला को हसिया से फोड़ दिया आँख, स्थिति गंभीर. *मामला फफौत पंचायत के वार्ड चार की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बकाया एक लाख 30 हजार रुपया मांगने पर एक दिव्यांग महिला का एक आँख हसिया से फोड़ दिया. यह सनसनीखेज मामला फफौत गाँव से सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी दिव्यांग महिला की पहचान फफौत पंचायत के वार्ड चार निवासी गंगा प्रसाद महतो की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जख्मी महिला की स्थिति नाजुक देख उसे बेगूसराय सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उसने अपना खेत अपने पड़ोसी दुर्गा प्रसाद को ठीका पर दिया है, जिसका 20 हजार रुपया बाकी है. इसके अलावे दुर्गा प्रसाद ने उससे 1 लाख 10 हजार रुपया पैचा के रूप में उससे रुपया ले रखा है. जब शुक्रवार को उसने दुर्गा प्रसाद से अपना बकाया रुपया माँगा तो उसने हसिया से एक आँख फोड़ दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़िता द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.