खोदावंदपुर,बेगूसराय। पंचायत राज विभाग के निर्देश पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव की हरी झंडी मिल गयी है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दिया गया है. पंचायत उप चुनाव को संपन्न कराने के लिए पदाधिकारीयों एवं कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त है, जबकि सागी पंचायत के वार्ड 7 में पंच, दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 में वार्ड सदस्य, बाड़ा पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड सदस्य एवं वार्ड 11 में पंच, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8 में वार्ड सदस्य एवं फफौत पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड सदस्य का पद रिक्त है. इन रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया जायेगा. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना 13 जून को जारी की जायेगी. प्रत्याशी आगामी 14 से 20 जून तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की समीक्षा 21 से 23 जून तक की जायेगी, जबकि उम्मीदवार 25 जून तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. आगामी 26 जून को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा.इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जायेगा. मतदान आगामी 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा. मतगणना आगामी 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से करायी जायेगी. चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा.