खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के राम जानकी ठाकुरवाड़ी चलकी परिसर में 27 जून से होने वाले भागवत कथा, रामायण पाठ व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा कंकड़ी घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया, उसके बाद शोभायात्रा पुनः गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस कलश शोभायात्रा में 51 कन्याओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्य राम कृष्ण पोद्दार ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महंत राम लखन बाबा के द्वारा भागवत कथा कही जाएगी. साथ ही मौके पर गुप्त दुर्गा पूजा, रामायण पाठ भी होगा. इस कार्यक्रम में अन्य कई संत भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा. गुरुवार को निकाली गयी कलश शोभायात्रा में ग्रामीण राजेंद्र महतो, रामचंद्र पंडित, अरुण महतो, संतोष कुमार दास के अलावे अन्य मौजूद थे. इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर चलकी के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. चलकी गाँव का माहौल भक्तिमय हो गया है.