बेगूसराय में प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर 300 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

राजेश कुमार,बेगूसराय। शहर के कचहरी रोड स्थित जेम्स होटल बेगूसराय में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से वर्ष 2025 के 10वीं व 12वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान को लेकर भीषण गर्मी में भी छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया. बिहार बोर्ड, सीबीएसई की 10वीं व अन्य बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का विधिवत उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला, मेयर पिंकी देवी, आर्यभट्ट लोहिया नगर के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हम प्रभात खबर परिवार के सभी मीडिया कर्मी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ. डीएम ने कहा कि किसी भी अखबार के लिए रिपोर्टिंग करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस दौर में भी प्रभात खबर अपने लेखनी के माध्यम से समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाकर प्रशासन का हमेशा ध्यान आकृष्ट करने का काम करता है. इसके लिए भी हम प्रभात खबर परिवार को बधाई देता हूँ. वहीं प्रभात खबर बेगूसराय के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र ने डीएम, डीपीआरओ नेहा कुमारी को हरा पौधा और प्रभात खबर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके अलावे मंचासीन अन्य अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह और हरा पौधा देकर सम्मानित किया. ब्यूरो चीफ ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा यह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन वर्ष 2011 से लगातार करते हुए हम आ रहे है. प्रभात खबर द्वारा झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में भी यह लगातार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है. इस अवसर पर आये हुए अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम में स्वागत गान की प्रस्तुति एमआरजेडी विष्णुपुर कॉलेज की छात्रा भगवती झा, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी ने किया. हारमोनियम पर भीम शंकर चौधरी, तबले पर संगत लव व कुश ने किया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने किया. वहीं इस अवसर पर कुमार विश्वास की तरह सुरीली भड़ी आवाज में प्रिंसिपल विशाल कुमार ने अपनी रचनाओं को सुनाकर  लोगों का दिल जीत लिया. वहीं संपूर्ण मंच का संचालन जीडी कॉलेज के प्रो. कुंदन कुमार ने किया.