विकास कार्यों में खोदावंदपुर अंचल संपूर्ण बिहार में तीसरे स्थान पर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विकास कार्यों में खोदावंदपुर अंचल संपूर्ण बिहार में तीसरे स्थान पर है. बिहार के कुल 534 अंचलों के क्रियाकलापों की हुई समीक्षात्मक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. जारी रिपोर्ट के अनुसार खोदावंदपुर अंचल को परिमार्जन कार्य में 82.52, म्यूटेशन में 64.82, अभियान बसेरा में 97.14, आधार कार्ड सीडिंग में 81.95, ऑनलाइन एलपीसी में 90.00, जमाबंदी में 93.65, सरकारी जमीन इंट्री में 93.13 अंक मिला है. इसके अलावे खोदावंदपुर अंचल में जमीन अतिक्रमण के 40 मामलों का निष्पादन भी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि राजस्व वसूली कार्य में भी खोदावंदपुर अंचल बेगूसराय जिला में अव्वल रहा. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में खोदावंदपुर अंचल को तीसरा स्थान मिलने में प्रभारी अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारियों एवं अंचल कर्मियों की प्रमुख भूमिका रही.