खोदावंदपुर,बेगूसराय। शुक्रवार कोब,सषी,ब,षीषष उदयाषषबबफचल गामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का समापन हो गया. बताते चलें कि चैती छठ को लेकर छठ व्रतियों ने विगत एक अप्रैल मंगलवार को नहाय खाय किया. इस दिन व्रतियों ने अरवा चावल एवं कद्दू का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. अगले दिन बुधवार को दिनभर उपवास रखकर खरना किया और खीर का प्रसाद ग्रहण किया.गुरुवार को छठ व्रतियों ने उपवास रखकर बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य दिया. शुक्रवार को उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर चैती छठ का समापन किया. चैती छठ को लेकर बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों की साफ सफाई भी की गयी. घाटों प,षर लोगों की भीड़ देखी गयी. चैती छठ करने वाली षढबरियारपुर पश्चिमी गांव के रंजीत कुमार गुप्ता की पत्नी शोभा कुमारी एवं प्रमोद गुप्ता की पत्नी सोनी कुमारी ने बताया कि मनोकामना पूर्ण होने पर वेलोग विगत छह वर्षों से चैती छठ पूजा कर रहे हैं.