खोदावंदपुर बीडीओ हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को किया रवाना, आइसीडीएस कार्यालय में पोषण मेला का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर परिसर में सोमवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन, प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण वाटिका का प्रदर्शन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार ने कहा कि गर्भवती व धातृ महिलाओं को भोजन में उचित आहार देने के उद्देश्य से पोषण मेला लगाया गया है.उन्होंने सभी सेविकाओं को ऊपरी आहार के साथ-साथ बच्चों की साफ-सफाई, नियमित जांच एवं ससमय टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया. प्रभारी सीडीपीओ ने पतला व मोटा अनाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने पोषण मेला का भ्रमण कर जायजा लिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा तैयारी समाग्री का स्वाद भी पाया. वहीं बीडीओ ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लगाये गये पोषण मेला को सराहनीय बताया. और आगे इससे भी बेहतर तरीके से पोषण मेला लगाने की बात कहीं.
वहीं दूसरी ओर बीडीओ व प्रभारी सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से पोषण रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी, जो रैली आइसीडीएस कार्यालय खोदावंदपुर परिसर से निकली और प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी, मनरेगा भवन, ई-किसान भवन, विधुत प्रशाखा कार्यालय के निकट से होते हुए बीईओ, बीडीओ, सीओ के आवासीय परिसर के नजदीक से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. रैली में सेविकाओं ने सही पोषण देश रोशन सहित अनेक नारे भी लगायी. मौके पर प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार, महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी, उपासना कुमारी, संजू कुमारी सहित सभी सेविकाएं शामिल थी.