आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है ईद मिलन- अवधेश राय, फफौत गांव में ईद मिलन समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। ईद मिलन आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है. इस अवसर पर हम सब बिहार और देश के प्रगति की कामना करते हैं तथा आप सबको ईद की मुबारकबाद देते हैं. हमारा मानना है कुछ लोग समाज में द्वेष बो रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. उपर्युक्त बातें इंडिया गठबंधन के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड अवधेश कुमार राय ने मंगलवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत गांव में आयोजित ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा.वहीं बिहार विधान पार्षद सदस्य कारी सोहेब ने कहा कि भारत सर्वधर्म समभाव का देश है. हमारी संस्कृति वासुधैव कुटुंबकम की है.यहां नफरतियों के लिए कोई स्थान नहीं है.आप सबको ईद की कोटि-कोटि मुबारकबाद.कार्यक्रम को स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुमारी सावित्री कुशवाहा, ब्यूटी सिंह, वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, अली अहमद मोहम्मद रईस, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, प्रो संजय कुमार सुमन, राजद के जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद सुभान धुनिया, छौड़ाही के पूर्व प्रमुख सतीश कुशवाहा, अरविंद कुमार, शशिकांत मेहता, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, संतोष कुमार ईश्वर, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मंजर आलम ने की, जबकि मंच संचालन प्रो. ब्रजनंदन यादव ने किया. तथा धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र महतो ने की. मौके पर विधान परिषद प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, पंसस जुनैद अहमद, चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र राम, प्रमोद कुशवाहा, संतोष पासवान, भूवन कुमार प्रियरंजन, मोहम्मद जहांगीर, रामभरोस महतो, इस्तियाक आलम सहित अनेक महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.