दौलतपुर में जन सुराज उदघोष यात्रा में केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों की आलोचना, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित।

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शनिवार को जन सुराज उदघोष यात्रा का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राज्य कमिटी सदस्य व बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने आमजनों को आगामी अक्टूबर नवम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की एवं बिहार में महागठबंधन को ठगबंधन की पार्टी बताया. पूर्व मुखिया ने कहा कि एनडीए सरकार में अफसरशाही है. महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी चरम पर है. केन्द्र और राज्य सरकार सिर्फ हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने आगामी चुनाव में जात पात से हटकर अपने बच्चों के मुंह को देखकर वोट डालने की अपील की. कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार, जिला प्रभारी साहेब मालिक, राज्य अभियान समिति सदस्य राम नंदन पासवान तथा मोहम्मद रब्बन ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम में दौलतपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच भोला पासवान, ग्रामीण ललन सिन्हा, विजय सिन्हा, प्रेम पासवान, मनोज दास सहित अनेक महिला व पुरुष मौजूद थे.