मैट्रिक परीक्षा परिणाम में प्रवीण व पल्लवी ने 466 अंक लाकर सफलता का लहराया परचम, परिजनों व शिक्षकों ने दी बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा 29 मार्च को मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया, रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं ने मोबाइल एवं कम्प्यूटर दुकान पर अपने परिणाम जानने के लिए काफी उत्सुक थे.मिली जानकारी के अनुसार राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व चकवा गांव निवासी अमरजीत कुशवाहा के पुत्र प्रवीण कुमार 466 एवं श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की छात्रा व मलमल्ला गांव निवासी मनोज कुमार महतो, सरिता कुमारी की पुत्री पल्लवी कुमारी ने 466 अंक लाकर अपने परिवार, विद्यालय, प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे बेगूसराय जिले का नाम रौशन की है, जबकि इसी विद्यालय की छात्रा चाहत कुमारी को 461 एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकयद्दु मालपुर के छात्र प्रिंस कुमार को 461 अंक मिला है. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी विनोद कुमार दास व आंगनबाड़ी सेविका सुचिता कुमारी की पुत्री मनु कुमारी 457, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र व खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी वार्ड सदस्य सुरेन्द्र शर्मा के पुत्र आयुष कुमार राज को 456, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज के छात्र व तेतराही निवासी राजगीर यादव के पुत्र सुभाष कुमार 455 एवं उमावि चकयद्दु मालपुर के छात्र आदर्श कुमार को 454, आलोक कुमार को 452 तथा श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार को 450, उमावि चकयद्दु के छात्र अमन कुमार को 446, डीएचएस मेघौल के छात्र सत्यम कुमार को 445, तेतराही गांव के हरेकृष्ण यादव के पुत्र दिलखुश कुमार को 439 एवं खोदावंदपुर के पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र व आशा देवी के पुत्र आयुष कुमार को 387, उमावि चकयद्दु के छात्र सुमन्त कुमार को 435 अंक, अभिलाषा कुमारी को 431 व डीएचएस के छात्र व अभिभावक विहिन मेघौल गांव के शिवम कुमार चौधरी को 431 तथा माही कुमारी को इस परीक्षा में 304 अंक मिले हैं.मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ-साथ प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों को दिया है. इस विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा पल्लवी कुमारी को मिठाई खिलाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान, प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शिवशंकर कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने उसकी हौसला आफजाई किया. इन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनके परिजनों एवं विद्यालय के शिक्षकों में प्रसन्नता व्याप्त है.