खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड संसाधन केन्द्र खोदावन्दपुर के सौजन्य से मंगलवार को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के परिसर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 2.0-2025 का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लिंकन कुमार, लेखापाल विनोद कुमार, बीआरपी मुनीब आलम, सुरेन्द्र कुमार, रविश कुमार, प्रवीण कुमार, उत्क्रमित उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक एवं किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया. इस मौके पर बीईओ दानी राय ने कहा कि टीएलएम मेला का मुख्य उदेश्य यही होता है कि शून्य लागत पर बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल है. उससे बच्चे काफी लाभान्वित होती है. इससे हर शिक्षकों प्रतिभा छुपी हुई रहती है. और छुपी हुई प्रतिभा को इस मेला के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है. उन्होंने कहा कि टीएलएम मेला में सभी शिक्षकों का प्रयास काफी बेहतर रहेगा. बीइओ ने टीएलएम मेला के माध्यम से सभी शिक्षकों को सिर्फ प्रदर्शन करना ही नहीं बल्कि उसे अपने विद्यालय के बच्चों को भी बताने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान भी मैं विद्यालय में जाता हूँ तो टीएलएम को जरूर देखता हूँ. बीइओ ने प्रखंड, जिला ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर टीएलएम मेला में गणित विषय में जीएमएस चकयद्दु मालपुर के शिक्षक त्रिभुवन कुमार प्रथम स्थान, उमवि दौलतपुर नवटोलिया के शिक्षक मोहम्मद नाफे द्वितीय स्थान एवं उमवि मसुराज के मोहम्मद खुर्शीद आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि इभीएस में उमवि चकवा की शिक्षिका मधु सिंह प्रथम स्थान, उमवि योगीडिह के शिक्षक राजीव कुमार द्वितीय स्थान एवं उमवि बिदुलिया की कोमल कुमारी तृतीय स्थान हासिल की. वहीं अंग्रेजी विषय में उमवि फफौत उर्दू की नेहा कुमारी प्रथम स्थान, उमवि मोहनपुर के वीरेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान एवं उमवि मिर्जापुर के नरेश कुमार सहनी तृतीय स्थान प्राप्त की. साथ ही हिन्दी विषय में उमवि मटिहानी कन्या की माया कनुजिया प्रथम स्थान, उमवि चकयद्दु की ललिमा कुमारी द्वितीय स्थान एवं उमवि तेतराही के अमन द्विवेदी तृतीय स्थान हासिल किया. इसके अलावे उर्दू विषय में जीएमएस चकयद्दु के मोहम्मद ताहा प्रथम स्थान, एनपीएस मटकोरा की नाहिद आरा द्वितीय स्थान एवं उमवि तेतराही में मोहम्मद नजीबुर रहमान तृतीय स्थान प्राप्त किया. आगत अतिथियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.