राजेश कुमार,खोदावंदपुर,बेगूसराय। मेघौल पंचायत के श्री पराशर धाम, धर्मगाछी परिसर में गत चार दिनों से चल रहे बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं अष्टयाम महायज्ञ सोमवार की देर शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. विसर्जन शोभायात्रा में कलशधारी श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सभी अपना-अपना कलश यज्ञ मंडप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उठाकर स्थानीय बुढ़ीगंडक नदी में कलश का विसर्जन किया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे. बताते चलें कि मेघौल पंचायत स्थित बाबा भीड़ स्थान पराशर धाम में नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित किया गया था. इस प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गत 28 फरवरी को कलश शोभायात्रा निकाला गया था. एक मार्च को प्रतिमा का पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास, सैयाधिवास, मिष्ठानाधिवास इत्यादि अनुष्ठान किया गया था. 2 मार्च को प्रतिमा में मंत्र और अनुष्ठान द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराया गया था. तत्पश्चात अष्टयाम यज्ञ आरंभ किया गया था, जो शनिवार को संपन्न हुआ. प्राण प्रतिष्ठा एवं संपूर्ण अनुष्ठानों का संपादन विद्वान पंडित श्री स्वामी बिहारी आचार्य जी, विद्वान पंडित गोपाल कृष्ण ठाकुर, पंडित अभिषेक झा एवं उनकी टीम के द्वारा कराया गया. मुख्य यजमान की भूमिका में अमरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मुन्नी कुमारी एवं सह आचार्य में दिलीप कुमार सिंह, चंद्रकेतु सिंह, निरंजन सिंह, मुरारी सिंह, श्रीप्रकाश सिंह आदि ने अनुष्ठान में भाग लिया. यज्ञ की सफलता पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच राम किशोर प्रसाद सिंह, सनातन मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, केदार प्रसाद सिंह, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, नीरज कुमार उर्फ सोनू आदि लोगों ने इस यज्ञ को सफल बनाने में सहयोग करने वाले तमाम लोगों और मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.