खोदावंदपुर,बेगूसराय। राशन कार्ड में परिवार के दो सदस्यों का नाम जोड़वाने के लिए महादलित समुदाय की एक महिला दर-दर भटक रही है. इस कार्य में आवेदन जमा कराने के नाम पर एम ओ एवं बीडीओ अपना-अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. पीड़िता व सागी पंचायत के इस्मैला टोला स्थित वार्ड 11 निवासी संजीत चौधरी की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उसके राशन कार्ड में परिवार के दो सदस्यों का नाम पिछले एक वर्ष से कटा हुआ है. राशन कार्ड में इन दो सदस्यों का नाम जोड़वाने के लिए आवेदन लेकर वह प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रही है.पीड़िता ने बताया कि उसका आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा नहीं किया जा रहा है. इस मामले में बीडीओ नवनीत नमन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह कार्य क्षेत्र प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का है.इस कार्य में उनकी कोई सहभागिता नहीं है. एमओ से संपर्क करने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन आरटीपीएस में जमा होगा, जो बीडीओ साहब के अधिकार क्षेत्र में है.
इस संदर्भ में खोदावंदपुर उप प्रमुख नरेश पासवान ने बताया कि यहां हर कार्यालय में बिचौलिए हावी हैं. बिचौलिए के माध्यम से कर्मी नजराना लेकर आवेदन जमा कर लेते हैं. इस तरह के मामले में यहां के पदाधिकारी उदासीन बने हुये हैं, जिसकी लिखित शिकायत वह डीएम से करेंगे. अगर इस समस्या का निराकरण नहीं होगा तो होली के बाद वह जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रखंड मुख्यालय खोदावन्दपुर में धरना प्रदर्शन भी करेंगे. उप प्रमुख ने बताया कि पीड़िता उनके पंचायत समिति क्षेत्र की है. गरीब शोषित पीड़ित लोगों के साथ बराबर इस तरह का व्यवहार कार्यालय के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक भी पदाधिकारी ससमय कार्यालय नहीं आते हैं. कुछ पदाधिकारी कार्यालय भी आते हैं तो वे अपने मुताबिक कार्यालय से निकलकर डेरा या अन्यत्र चले जाते हैं. जिससे विभिन्न कार्यों से प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों को घंटों इंतजार कर बैरंग वापस लौटना पड़ता है. जब जरुरतमंद लोग कर्मियों से अधिकारियों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो उनके द्वारा अनभिज्ञता जतायी जाती है.