नकली सामंतवादी से बिहार आजाद बिना असली आजादी का सपना अधूरा- नागमणि, बभनगामा पंचायत के छपकी गांव में कुशवाहा समाज के प्रबुद्धजनों की हुई बैठक*

राजेश कुमार,बेगूसराय। नकली सामंतवादी से बिहार आजाद के बिना असली आजादी का सपना अधूरा है. अमर शहीद जगदेव बाबू के शहादत के वजह से दस फीसदी आबादी वाला सामंतवादी और ब्राह्मणवादी के चंगुल में अभी भी बिहार फंसा हुआ है.ये बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने कहीं. वे बरौनी प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा पंचायत अंतर्गत छपकी गांव स्थित वार्ड 14 में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि एक मिशन को लेकर पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं और कुशवाहा समाज को एकजुट करने की मुख्य धारा में ले जाना चाहता हूँ. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आगामी 23 फरवरी को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कुशवाहा आक्रोश महारैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चीरंजीवपुर पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार ने किया. जबकि आगत अतिथियों का स्वागत डॉ विजय कुमार कुशवाहा ने चादर व बुके भेंटकर किया. कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को खोदावन्दपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र महतो, अरवा जहांनपुर के रामसगुन महतो, हरदिया के शिवकुमार महतो, बछवाड़ा के डॉ हेमंत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ पूनम आजाद, डॉ राजकुमार आजाद सहित अनेक वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया. मौके पर कुशवाहा समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे.