सिमरिया घाट से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सिमरिया घाट से विगत 23 जनवरी को गायब एक युवक का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके कारण उसके परिजन काफी परेशान हैं.लापता युवक दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान का रहने वाला स्वर्गीय विजय साह का 40 वर्षीय पुत्र अजय साह है, जिसका ससुराल खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव में है. मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक की सासु व बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद साह की पत्नी की मृत्यु 21 जनवरी 2025 को बीती रात हो गयी थी. 23 जनवरी को यह युवक अपनी सासु उर्मिला देवी के शव का दाह संस्कार के सिलसिले में सिमरिया, बेगूसराय गया हुआ था, जहां रिजर्व बस में अपना गीला कपड़ा को रखने की बात कहकर निकला था, जो फिर वापस नहीं लौटा. इस लापता युवक की तलाश उसके सभी रिश्तेदारों के यहां की गयी, परन्तु उसका कोई अता पता नहीं चल सका. जिससे परिजन काफी चिंतित हैं. इस युवक के बारे में कोई जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर- 7281029397, 8697756572, 8051805111 पर इस संदर्भ में जानकारी देने की अपील परिजनों ने की है.