खोदावंदपुर, बेगूसराय। अज्ञात चोरों ने गुरुवार की बीती रात बरियारपुर पूर्वी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिरसी दक्षिण का ताला तोड़कर विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ डाले. चोरों ने मिड डे मिल का चावल भी गायब कर दिया. शुक्रवार को शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर इस घटना का पर्दाफाश हुआ. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने चोरी के इस घटना की सूचना बीईओ को दिया है. विद्यालय प्रधान ने बताया कि उनके विद्यालय में पहले भी कई बार चोरी की घटना घट चुकी है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है. आज तक कोई चोर नहीं पकड़ा जा सका और न ही चोरी का कोई सामान ही बरामद हो सका. उन्होंने बताया कि उल्टे विद्यालय प्रधान को पुलिस विभाग एवं कोर्ट में घसीटा जाता है और मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है.