हिन्दू धर्म के अपमान की शिकायत को लेकर सांसद एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान एवं मुस्लिम धर्म को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाते हुए खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी व महामंडलेश्वर यति महाराज एवं नागाधाम तारा बरियारपुर के महंत स्वामी धर्मदास उदासीन महाराज का शिष्य चन्द्रगुप्त मुनि ने मुख्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद को पत्र लिखा है. चन्द्रगुप्त मुनि द्वारा भेजे गये पत्र में बताया गया है कि बेगूसराय एवं बलिया अंचल में चेहलुम के मौके से पूर्व स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़कों के किनारे लगे भगवा झंडे व देवी देवताओं के फोटो को जबरन हटवा दिया गया. वर्ष 2003 में भी मुसलमानों को खुश करने के लिए प्रशासन द्वारा सन्त महात्माओं के पोस्टर हटवा दिये गये. मौके पर नागाधाम के उपमहंत भवानी दास, देवी गाछी तारा बरियारपुर के पूजारी शिवनंदन दास, ग्रामीण संग्राम सिंह, अवनीश कश्यप, दीपनारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.