खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में यदि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनती है तो झारखंड की तर्ज पर जनता को सुविधाएं दी जायेगी. यह बातें राजद जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो ने कहीं. वे मंगलवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल पंचायत अंतर्गत पछियारी टोल बूढ़ीगंडक नदी के बांध पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं संदेशवाहक बनकर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत किया हूँ और पूरे बेगूसराय जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रखंडों में जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया हूँ.
राजद जिला प्रधान महासचिव ने कहा कि तेजस्वी यादव का ऐतिहासिक ऐलान- हमारी सरकार मतलब जनता की सरकार. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत वर्ष 19 से 60 वर्ष के बीच की माताओं और बहनों को 2500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेगें. साथ ही नि:शक्तजन या दिव्यांगजनों को हर महिने मिलने वाले 400 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये एवं विधवा माताओं-बहनों को हर महिने मिलने वाले 400 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये तथा वृद्धजनों को प्रत्येक माह मिलने वाले 400 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर को हर महिने 200 यूनिट बिजली मुफ्त एवं लगभग एक हजार रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर को 500 रुपये में दिया जायेगा.
श्री महतो ने कहा कि युवाओं को लाखों नौकरियाँ दी जायेगी, उद्योग धंधे लगायें जायेगें तथा पलायन को भी रोका जायेगा. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला के सभी प्रखंडों में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता लागू होने तक चलेगा. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्य रामकुमार दास ने की,जबकि संचालन राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आजाद हुसैन ने की.
कार्यक्रम को युवा राजद के मिडिया प्रभारी सत्यम सम्राट यादव, राजेश कुमार, संतोष सुमन, पूर्व सैनिक दिलीप वर्मा, कामदेव रजक, रामदेव महतो समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.