पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में शोकसभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में गुरुवार को अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने इन्हें आर्थिक क्रांति का अग्रदूत बताया. वहीं बर्सर ओम प्रिय ने कहा कि लंबे समय तक वे विश्व की अर्थव्यवस्था का अध्ययन किया, संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था में कार्य किया, उसका फल हमारे देश को प्राप्त हुआ. हिन्दी के सहायक प्राध्यापक डॉ ललन कुमार ने कहा कि मनरेगा जैसी योजना को देकर देश की मजदूर वर्गों की आमदनी सुनिश्चित कर उन्होंने भारत जैसे विकासशील देशहित में महत्वपूर्ण कार्य किया.इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि विश्व व्यापार की नीति और लाइसेंसी राज्य का खात्मा करने का श्रेय डॉ मनमोहन सिंह को ही जाता है. श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.