खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल परिसर में गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया.आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्धन वत्स ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महान देशभक्त थे. उनके चार पुत्रों में से दो पुत्र बचपन में ही अपनी शहादत दे दी. जिनकी याद में हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस के मौके पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभायी.विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन किया. बताते चलें कि बच्चों द्वारा आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी की आगत अतिथियों एवं अभिभावकों ने जमकर सराहना की. वहीं विद्यालय के निदेशक जयवर्धने वत्स ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने इस विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अपने विद्यालय, गांव, प्रखंड व जिला ही नहीं बल्कि राज्य से लेकर देश स्तर तक अपना नाम रौशन की कामना की.मौके पर आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो, जेएमडी गढ़पुरा के अमरनाथ कुमार, औगण के मुकेश कुमार वर्णवाल सहित अनेक अभिभावक मौजूद थे.