खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत बकसन टोला में एक महिला ने अपने ही दामाद व उनके साथियों पर बच्चा का अपहरण कर लेने का आरोप लगायी है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मंगलवार को खोदावंदपुर पुलिस से की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला अफसाना खातुन ने बताया कि सोमवार की बीती रात छौड़ाही थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव निवासी व मेरे दामाद, समधी समेत अन्य छह लोगों ने अचानक मेरे घर पर आ धमका और मेरे दरवाजे खटखटाया. जब वेलोग घर से बाहर नहीं निकले तो टाट का गेट तोड़कर अंदर घर में प्रवेश कर गया. और घर में सोए चार साल का नाती मोहम्मद फैजल को बखड्डा गांव के मिसारुल, जफीरुल, इसराफिल, रहमान, नईम एवं शिबू ने हथियार का भय दिखाकर उसे अपहरण कर लिया. जब वेलोगों ने हल्ला किया तो सभी आरोपियों ने जान से मार देने की धमकी भी दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी बखड्डा गांव निवासी मोहम्मद जफीरुल का पुत्र मोहम्मद मिसारुल से हुई थी, शादी के बाद से ही मेरे दामाद व उनके परिजनों ने मेरी पुत्री के साथ लगातार गाली-गलौज व मारपीट करते रहते हैं और दहेज में रुपये देने की मांग करते हुए मेरी पुत्री को बराबर प्रताड़ित करते थे. इस मामले में दहेज प्रथा का मामला भी चल रही है, जो न्यायालय में लंबित है. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व छौड़ाही थाना परिसर में मेरी पुत्री ने अपने पति को तलाक दे दी थी, बावजूद मेरे दामाद, समधी व उनके परिजनों ने बच्चा को अपहरण कर उसे गायब कर दिया है. महिला ने पुलिस से अपहृत बालक को अविलंब सकुशल बरामदगी करने की गुहार लगायी है.