खोदावंदपुर में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन, बीईओ दानी राय, बीपीएम लिंकन कुमार, बीआरपी मोहम्मद मुनीब आलम, लेखापाल विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसकी जानकारी देते हुए बीईओ ने बताया कि वर्ग प्रथम से पंचम् तक 102 शिक्षक, वर्ग षष्टम् से अष्टम् तक 19, नवम् से दशम् एवं ग्यारहवीं व बारहवीं के 23 सहित कुल 144 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से वर्ग एक से पांच में 101, वर्ग छह से आठ में 19, नौवीं, दशमी व 11वीं, 12वीं के 23 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उन्होंने बताया कि शेष एक शिक्षक अपना नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंच सकें थे.नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों के चेहरे खिल उठे और हौसला बढ़ गया.