अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के क्रम में डूबने से युवक की मौत, घटना महंत पोखर मलमल्ला गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के क्रम में मेघौल पंचायत के महंत पोखर मलमल्ला गांव में गुरुवार की देर शाम डूबने से एक युवक की मौत हो गयी, युवक के डूबने की खबर मिलते ही छठ व्रतियों एवं आमजनों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को महंत पोखर से बाहर निकाला और उसे तत्क्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय रामकरण पासवान का 34 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान के रूप में की गयी.मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश बनारस से छठ पूजा में गांव आया ही था और वह अपने ससुराल मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव में सपरिवार रहकर गुजर बसर करता है. सात नवंबर की शाम वह सपरिवार महंत पोखर में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने गया था, तभी नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरा पानी में चला गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही घरवालों व ससुराल वालों में कोहराम मच गया. डयूटी पर तैनात चौकीदार एवं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 एवं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआइ अंजली भारद्वाज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को सीएचसी परिसर से अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
मुकेश की मौत से परिजनों का है रो-रोकर बुराहाल:-
मुकेश की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. इस घटना से मृतक की पत्नी रोशनी देवी, वृद्ध मां रमनी देवी, सास तेतरी देवी छाती पीट-पीटकर रो रही थी, उसके ससुर रामाश्रय पासवान के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक को चार पुत्री व दो पुत्र हैं, जिनमें पुत्र प्रियांशु कुमार, बोलबम कुमार एवं पुत्री आंशु कुमारी, आंचल कुमारी, अंजली कुमारी, इक्छा कुमारी शामिल है, जो अपने पिता की अचानक मौत हो जाने से दहाड़ मारकर रो रही थी. चार दिवसीय छठ पूजा की खुशी चंद मिनटों में गमगीन हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार, नीतेश पासवान, मनोज कुमार सहित अनेक लोगों ने सीएचसी परिसर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.