खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपने घर से झोला में जमीन का केवाला लेकर फोटो कॉपी कराने दुकान जा रहे युवक की रास्ते में ही झोला गिर गया, जिससे युवक का काफी परेशान हैं. पीड़ित युवक खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 06 निवासी स्वर्गीय बालेश्वर चौधरी का पुत्र बिकसित कुमार है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि वह अपने घर से झोला में जमीन का केवाला लेकर फोटो कॉपी कराने दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में कहीं झोला गिर गया. काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. पीड़ित युवक ने बताया कि गायब दस्तावेज का केवाला नंबर 14322, खाता 301 एवं खेसरा 1191 है.