खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 26 नवम्बर को होने वाले खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 7 पैक्सों के चुनाव के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सागी पंचायत में तीन, दौलतपुर पंचायत में दो, बाड़ा पंचायत में पांच, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में तीन, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में दो, खोदावंदपुर पंचायत में चार एवं मेघौल पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सागी पैक्स के लिए मदरसा अरबिया करजुल उलूम सागी में 3, दौलतपुर पैक्स के लिए पैक्स भवन दौलतपुर में 2, बाड़ा पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में 5, बरियारपुर पूर्वी पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी में 3, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स के लिए मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में 2, खोदावंदपुर पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में 4 तथा मेघौल पैक्स के लिए मध्य विद्यालय मेघौल में 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान का कार्य सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक कराया जायेगा.