खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में सोमवार की देर शाम प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बोलते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को सामुदायिक भवन बाघा, बेगूसराय में जदयू जिला सह प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इस कार्यक्रम में प्रमंडल प्रभारी संतोष कुशवाहा समेत सभी विधानसभा प्रभारी, जिला व प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहेगें. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, प्रखंड महासचिव सीताराम दास, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन झा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एकलाख, युवा प्रखंड जदयू अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला, जदयू नेता गोपाल कुमार सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.