रिमझिम वर्षा से लोगों को मिली गर्मी से राहत, सुख रहे खरीफ फसलों की बची जान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को रिमझिम वर्षा होने से खेतों में लगी खरीफ फसलों में नई जान आने की उम्मीद व्यक्त किया गया है. किसानों ने इस वर्षा को फसलों के लिए फायदेमंद बताया.वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने भी इस वर्षा को लाभकारी बताया. खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने किसानों को धान की फसलों में खाद देने की सलाह दी. उन्होंने वर्षा के दौरान कीट नाशक दवाई का छिड़काव नहीं करने की सलाह किसानों को दिया. वरीय कृषि वैज्ञानिक ने सब्जी के पौधों की विशेष देखभाल करने की जरूरत बताया. यहां के किसानों ने बताया कि इस वर्ष खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कम वर्षा होने से सुखार की स्थिति उतपन्न हो गयी है. किसानों का कहना है कि यदि कुछ समय के अंतराल पर वर्षा होती रही तो खरीफ फसलों को फायदा होगा.